ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने ग्राम पंचायत दसेरन व क्यारड़ का दौरा कर आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए।वहीं विधायक ने दसेरन पंचायत में पहुंच कर लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।इस दौरान विधायक संजय अवस्थी को दसेरन पंचायत के स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं न मिलने के बारे मे अवगत करवाया।इस दौरान गांव दसेरन के लोगों द्वारा मोक्षधाम निर्माण,लिंक रोड़ दसेरन वर्षा शालिका जीर्णोद्धार अथवा अन्य स्थान पर नवनिर्माण एवं गांव नेरी के लिए जल आपूर्ति प्रमुख रूप से उठाए गए मुद्दों से अवगत करवाया।विधायक संजय अवस्थी ने लोगो की समस्याओं को सुनने के उपरांत उन्हें शीघ्र ही सम्बंधित विभागों द्वारा इन मुद्दों को निपटाने हेतु उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।विधायक ने कहा कि मैं क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं की निदान को लेकर हमेशा प्रयासरत हुं।क्षेत्र की हर समस्याओं को विधानसभा के पटल पर मजबूती के साथ रख रहा हूं।क्योंकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।इस मोके पर विधायक संजय अवस्थी,रवि कांत पाठक,रोशन वर्मा,राजेंद्र कुमार रावत,सुरेंद्र वर्मा,विनोद पंवर,राम लाल चंदेल,संतराम,सुंदर कश्यप,नंदलाल भगत,विजेंद्र कंवर,मनजीत,हरि राम सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
