ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के घोषित नतीजों में डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन स्कूल दाड़लाघाट के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया।दसवीं की परीक्षा में कुल 66 विद्यार्थियों ने भाग लिया।परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।परीक्षा परिणाम में 9 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 13 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक और 20 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।अंजिका प्रसाद ने 96.60 प्रतिशत अंक लेकर पहला,धारणा गौतम ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा निहारिका शर्मा ने 95.60 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन दीपक जसुजा ओर प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने विद्यार्थियों,अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा की बच्चों की कढ़ी मेहनत तथा अध्यापकों के अथक प्रयासों और अभिभावकों के साथ से ही बच्चों ने अच्छे अंक हासिल किए और उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है की ये छात्र आगे आने वाली कक्षाओं में भी और बेहतर करके दिखाएंगे।