ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए चाइल्ड लाइन,श्रम विभाग सोलन व दाड़ला पुलिस की टीम ने दाड़ला बाजार में दुकानों का औचक निरीक्षण किया।श्रम विभाग सोलन लेबर इंस्पेक्टर संत राम वर्मा ने बताया कि मुख्य बाजार में दुकानों,होटलों, ढाबों,किराना की दुकानों,मोमो शॉप और मिठाई आदि की दुकानों पर जाकर चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की।उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी बच्चे को मुसीबत में देखते हैं तो इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।यह 24 घंटे चलने वाली सेवा है,जो जीरो से 18 साल तक के बच्चों की सहायता के लिए काम करती है।जो व्यक्ति इस नंबर पर कॉल करके सूचना देता है,उसका नाम और पता गुप्त रखा जाता है।उन्होंने लोगों को चाइल्ड लेबर एक्ट की भी जानकारी प्रदान की।चाइल्ड लाइन की जिला कोऑर्डिनेटर अनिता शर्मा ने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे यदि किसी भी दुकान और अन्य स्थान पर काम करते हुए पाए जाते हैं तो चाइल्ड लाइन को सूचित करें।साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपनी दुकानों में 14 साल से कम आयु के बच्चों को काम के लिए न रखें।यदि कोई दुकानदार ऐसा करता पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान टीम ने दाड़ला बाजार,बस स्टैंड सहित दुकानों में चाइल्ड लाइन के पंपलेट्स लगा कर लोगों को जागरूक भी किया।इस मौके पर लेबर इंस्पेक्टर संतराम वर्मा,पीएसआई पंकज संधू,जिला कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन अनिता शर्मा,बबिता,बालकराम मौजूद रहे।
