ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- शिमला, एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने यूजी और पीजी रिजल्ट व नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्तियों को लेकर पिंक पेटल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। इसमें एसएफआई ने साफ मांग की है कि जो लंबे समय से यूजी व पीजी के परीक्षा परिणाम है उन्हें जल्द घोषित करें। इस धरने में बात रखते हुए इकाई उपाध्यक्ष हरीश ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते सत्र भी प्रदेश भर के छात्रों के आधे-अधूरे परिणामों को घोषित किया है।

अभी हाल की बात करे तो विवि ने पीजी के लिए एंट्रेंस टेस्ट करवा लिए है लेकिन अभी तक यूजी के रिजल्ट न आने के कारण छात्र असमजस में की किस तरीके से वह विवि प्रवेश पा सकेगा, जब तक उसके पिछले परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होंगे। इसके साथ-साथ पीजी परीक्षा परिणामों को भी जल्दी घोषित किया जाए । अगर ये मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो एसएफआई आने वाले समय में छात्रों को लामबंद करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

