राजेश/आशीष गुप्ता:-दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़
दाड़लाघाट के युवा कलाकार आयुष वशिष्ठ तथा पीयूष धारा द्वारा गाया गया एक खूबसूरत सैड रोमांटिक पहाड़ी गीत ‘केड़ियां ममता लाइयां तैं गौरिए’ श्रोताओं में अपनी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।यूट्यूब पर भाई बहन द्वारा गाया गया यह गीत लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।गीतकार एवं संगीतकार केशव वशिष्ठ द्वारा लिखा गया यह मधुर गीत पीलू राग के सुमधुर स्वरों में पिरोया गया है।इस गीत में नायक और नायिका के बचपन के प्रेम प्रसंगों का वर्णन किया गया है,लेकिन ऐसे प्रेम प्रसंगों को हमारी देवभूमि की संस्कृति या सामाजिक रीति रिवाज मान्यता नहीं देते हैं जिस कारण नायिका के माता पिता उसे नायक से कहीं दूर ले जाते हैं।नायक नायिका एक दूसरे के वियोग में इस सैड रोमांटिक गीत के माध्यम से अपनी वेदना प्रकट करते हैं,वीडियो में नायक के रूप में आयुष वशिष्ठ तथा नायिका के रूप में पारुल शर्मा तथा प्रत्यूष आभा ने बेहतरीन अभिनय करके गीत को और भी सुंदर बना दिया है।इससे पहले आयुष वशिष्ठ व पीयूष धारा के पिता संगीतकार केशव वशिष्ठ द्वारा सुंदर शब्दों में लिखा तथा मधुर आवाज में गाया गया भजन तेरी जय हो बाडुबाडे भी बहुत चर्चित रहा।इस भजन को अच्छे व्यूज मिल चुके हैं।इसके बाद ‘केड़ियां ममता लाइयां तैं गौरिए’ पहाड़ी गीत भी लोगों ने काफी पसंद किया।पिता केशव वशिष्ठ व बेटे आयुष वशिष्ठ के गीत व भजन को सोशल मीडिया में भी खूब लाइक,व्यूज और शेयर किया जा रहा है।आयुष वशिष्ठ के पिता केशव वशिष्ठ द्वारा छैल छबिलियां गीत काफी चर्चा में रहा।हाल ही में ‘केड़ियां ममता लाइयां तैं गौरिए’ गीत रिलीज हुआ है।इस गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।तीन दिन में इस गाने को करीब 4000 हजार लोग सुन चुके हैं।आयुष वशिष्ठ ने कहा कि बचपन के शोक और पिता केशव वशिष्ठ के आशीर्वाद से उन्हें गायकी करने का मौका मिला है।उन्होंने कहा कि वह हिमाचली संस्कृति को पहाड़ी गीतों के माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचाना चाहते हैं,जिससे संस्कृति संजीव हो सकें।खूबसूरत सैड रोमांटिक पहाड़ी गीत ‘केड़ियां ममता लाइयां तैं गौरिए’ के आडियो को एसएम रिकॉर्ड तथा वीडियोग्राफी व निर्देशन यशस्वी फ़ोटो स्टूडियो दाड़लाघाट के पंकज गुप्ता सहित उनकी टीम सुखदेव,अमित वर्मा ने की है।इस वीडियो शूट में सभी कलाकारों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।यशस्वी स्टूडियो दाड़लाघाट के पंकज गुप्ता ने बताया कि खूबसूरत सैड रोमांटिक पहाड़ी गीत का वीडियो यूट्यूब चैनल पर लांच कर दिया है।