ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़ला के प्लेसमेंट अफसर विनोद वर्मा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता पर एक गेस्ट सेशन का आयोजन किया।इस दौरान हीरो मोटर कोप की तरफ से कंपनी के सेफ्टी अफसर रवि कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को सुरक्षा के नियमो का पालन करने के महत्व के बारे में बताया।उन्होंने बताया की आकड़ो के अनुसार हर एक दिन में 1280 दुर्घटनाएं होती है जिनमे से 415 की मृत्यु हो जाती है और यह दुर्घटनाएं असुरक्षित कारणों की वजह से होती है।इसके साथ ही उन्होंने बताया की किस तरह से हमे आईएसआई कोड 4151 का अंकित हेलमेट ही पहनना चाहिए,क्योंकि यही सही हेलमेट होता है जो दुर्घटना से हमारा बचाव कर सकता है।किसी भी वाहन का इस्तेमाल करने से पहले हमे उसकी जांच करनी चाहिए।हमें दुर्घटना ग्रसित व्यक्ति की मदद करनी चाहिए और अब सरकार भी इसे प्रोत्साहित करने के लिए मदद करने वाले व्यक्ति को 5000 रूपये का इनाम देती है।यह सेशन गूगल मीट के माध्यम से हुआ।अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कंपनी के अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों से सुरक्षा के नियमों को अपनाने गुजारिश की।इस मोके पर संस्थान के समस्त सदस्यों ने भाग लिया।