ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पंचायत मलोथी के जालपा माता मंदिर में समस्त ग्रामीणों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास ने सुदामा चरित्र का वर्णन किया।इस दौरान कथा स्थल भक्तिमय हो गया।जालपा मंदिर में पिछले सात दिनों से श्रीमद्भागवत कथा चल रही थी।कथा के अंतिम दिन कथा व्यास आचार्य सूर्यकांत शैल ने बताया कि श्रीकृष्ण और सुदामा के बीच अच्छी दोस्ती थी।उन्होंने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सच्ची दोस्ती में छल और कपट नहीं करना चाहिए।ऐसा करने से पाप होता है।कथा व्यास आचार्य सूर्यकांत शैल ने कहा कि श्रीकृष्ण से बचपन में मित्र सुदामा ने कपट किया था।जिसके चलते सुदामा की आर्थिक स्थिती बिगड़ गई।वर्षों बाद श्रीकृष्ण से मिलने पर सुदामा की स्थिति में सुधार हुआ।कथा सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। जिसके साथ ही वातावरण भक्तिमय हो गया।लोगों ने श्रीकृष्ण के जयकारे लगाने शुरू कर दिए।इस मौके पर आचार्य सूर्यकान्त ने भजन गाकर संगत को निहाल किया।प्रभु आरती कर कथा को विराम दिया गया व भंडारे का आयोजन भी किया गया।इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।कमेटी के सदस्य पप्पू ने बताया कि भागवत से सारा क्षेत्र भक्तिमय में हो गया है।इस आयोजन में स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है।