ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षा खंड धुन्दन के 82 प्राथमिक पाठशालाओं में से मात्र एक मल्टी टास्क वर्कर नियुक्त करने पर खेद प्रकट किया है।पंचायत प्रतिनिधियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार का ध्यान वर्तमान में शिक्षा विभाग में शिक्षा खंड धुन्दन के साथ किए गए सौतेले व्यवहार की ओर आकर्षित किया है।उन्होंने कहा है कि मल्टी टास्क वर्करों की नियुक्ति संबंधी प्रथम नीति में सभी प्राथमिक पाठशाला में उन्हें नियुक्त करने की बात कही गई थी,लेकिन दूसरी नीति में हिमाचल प्रदेश सरकार ने तकरीबन 8000 मल्टीटास्कर वर्करों के पदों को स्वीकृत करके इनकी भर्ती नियमों में संशोधन किया,लेकिन बड़े खेद की बात है कि शिक्षा खंड धुन्दन की लगभग 82 प्राथमिक पाठशाला में से सिर्फ मात्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला ननिहास में एक मल्टीटास्कर वर्कर लगाया गया,जबकि इस पाठशाला में बच्चों की संख्या भी कम है।हिमाचल प्रदेश सरकार ने विगत 2 वर्षों से मल्टीटास्क वर्करों को नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है,तभी से लोगों ने कागजों की औपचारिकताएं पूर्ण करना शुरू कर दिया था,लेकिन यह क्षेत्र के लोगों से खिलवाड़ किया गया।क्षेत्र की स्थानीय पाठशाला राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में इस समय पहली से पांचवीं कक्षा तक 174 छात्र और प्री प्राइमरी कक्षा के 55 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं,ऐसी स्थिति में पाठशाला की सही व्यवस्था कर पाना असंभव है,इसके अलावा आसपास किसी भी प्राइमरी पाठशाला में न तो पार्ट टाइम कर्मचारी है और न ही किसी भी प्रकार की अन्य व्यवस्था है।ग्राम पंचायत पंचायत के प्रतिनिधि हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह करते हैं कि स्थानीय पाठशाला राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में बच्चों की संख्या को देखते हुए कम से कम मल्टी टास्क वर्कर नियुक्त करें।