ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, नगर पंचायत क्षेत्र में जो लोग सोलर लाईट लगवाना चाहते हैं उन्हें नगर पंचायत में आवेदन करने के लिए अन्तिम मौका दिया गया है । आज नगर पंचायत कार्यालय में हुई नगर पंचायत की बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर के जो लोग सोलर लाईट लगवना चाहते हैं, वे 31 जुलाई तक नगर पंचायत में आवेदन कर सकते है । इसके बाद किसी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभी पार्षद 18 व 19 जुलाई को मध्यप्रदेश के इंदौर का दौरा करेंगे तथा वहां 2 दिन तक प्रशिक्षण लेंगे । दौरे से आने के बाद इंदौर पैट्रन को अर्की में लागु करने के प्रयास किए जाएंगे ।
गौर रहे कि इंदौर शहर स्वच्छता में लगातार पुरे देश में पहले स्थान पर आ रहा है । बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में नगर पंचायत द्वारा पौधारोपण किया जाएगा तथा इसके लिए मुटलु गुफा में स्थान का चयन किया गया। वार्ड नबंर 2 में पार्क में झूला बदलने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में इस बात पर सदस्यों ने चिंता प्रकट की कि नगर में कई लोगों के गृह कर बकाया के केस तहसीलदार रिकवरी के पास पैंडिग पड़े हैं तथा समय पर कार्रवाई नहीं की जा रही है । इस बारे डी.सी. सोलन से निवेदन किया गया कि वे इस पर उचित कार्रवाई अम्ल में लाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी वार्डो में पार्षदों की प्राथमिकता का एक एक कार्य जलद करवाया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष की अगुवाई में एक कमेटी का गठन भी किया गया जो नगर पंचायत में पड़े गैर जरूरी सामान की निलामी प्रक्रिया का पालन करवाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वित्त वर्ष में मिलने वाले यू.एल.एल. बी. बजट से वार्ड नम्बर 1,2,3 व 7 में विकास कार्य करवाए जाएंगे। बैठक में सचिव अभिनव शर्मा,उप प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र कुमार, भारती वर्मा, निर्मला देवी, धर्मपाल शर्मा, रूचिका गुप्ता, जे.ई. सुशील कौंडल, कनिष्ठ सहायक राम करण वर्मा व लिपिक विद्या देवी ने भी भाग लिया।