ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव हनुमानबड़ोग के एक व्यक्ति की बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी।जानकारी के मुताबिक दिला राम ने पुलिस को बताया कि कृष्ण चन्द पुत्र चन्दु राम निवासी गांव हनुमान बड़ोग 04 जुलाई 2022 को इनके घर दाड़ला आया हुआ था तथा खाना खाने के बाद इनके घर के कमरा में सो गया था।आज सुबह देखा तो कृष्ण चन्द अपने बिस्तर में ही सोया हुआ मृत पाया।इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची व मौका का निरीक्षण करके मृतक की फोटोग्राफ लेने के बाद गवाहों के ब्यान कलमबद्ध कर शव को अर्की अस्तपाल लाया गया।जहाँ पर मृतक का पोस्टमार्टम कर शव दाह संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया।डीएसपी दाड़ला प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक कृष्ण चन्द काफी दिनों से दमा की बीमारी से ग्रसित था,जिसकी मृत्यु बीमारी होने के कारण पाई।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है।