ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत दसेरन के सब सेंटर भराड़ी में क्वांरला गांव से आई एक 98 वर्षीय महिला जमना देवी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया और उन्होंने समाज मे सभी को यह वैक्सीन लगवाने के लिये मिसाल भी पेश की है।
जानकारी देते हुए एसीएफ स्वास्थ्य सखी स्नेहलता शर्मा ने बताया कि उक्त बुजुर्ग महिला के परिजन हालांकि इनकी अधिक आयु के चलते वैक्सीन के न लगवाने का मन बना चुके थे पर महिला ने उन्हें इस वैक्सीन को लगवाने की जिद्द की। उनकी दृढ़ इच्छा को देखते हुए इनके परिजन इन्हें अपने गांव से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुन्दन लेकर गए परंतु वहां अधिक भीड़ होने के कारण वे सब सेंटर भराड़ी लेकर आये और यहां उन्हें यह वैक्सीन लगाई गई। वैक्सिनेशन के बाद महिला ने खुशी प्रकट करते हुए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शबनम, स्वास्थ्य सखी स्नेहलता शर्मा,आशा कार्यकर्ताओं अंबिका, संगीता, निर्मला, कृष्णा और वीना का आभार प्रकट किया। महिला के साथ आये उनके परिजनों दिनेश और अनु ने बताया कि वे कई दिनों से इस वैक्सीन को लगवाने के लिये उत्सुक थी और आज वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने सभी के लिये यह वैक्सीन लगवाने के लिये एक प्रेरणा प्रदान की है।