अर्की पुलिस ने बरामद की एक व्यक्ति से 14 बोतलें देशी शराब

ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज :- पुलिस थाना अर्की में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी विशाल,मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश, अशोक।कुमार व अमित कुमार के साथ गश्त पर थे तो गलोग के समीप एक गाड़ी टाटा टिगोर नम्बर एच पी 11 ए-6803 तीन सड़क के किनारे खड़ी हुई थी जिसकी डिक्की भी खुली हुई थी । जैसे ही पुलिस की टीम गाड़ी के समीप पहुंची तो गाड़ी का मालिक प्रकाश चन्द उर्फ काशी मौके से भाग गया ।

गाड़ी की तलाशी लेने पर पिछली सीट पर एक बोरी के अंदर 14 बोतलें ऊना नम्बर वन मारका देसी शराब पायी गई । इस बारे में अर्की थाना को सूचित करने पर थाना प्रभारी ने अवैध शराब भरी गाड़ी को थाने ले जाने के निर्देश दिए । डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page