ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अंबुजा दाडला कशलोग मांगू परिवहन सभा (एडीकेएम) दाडलाघाट के पूर्व प्रधान,वर्तमान सदस्य एवं शिकायतकर्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन द्वारा एडीकेएम के वर्तमान प्रधान बालक राम शर्मा को दोषी ठहराते हुए प्रबंधक समिति से बर्खास्त करने पर व साथ ही 3 वर्ष तक सभा के चुनाव में भाग न लेने हेतु अयोग्य घोषित करने पर सहायक पंजीयक सहकारी सभा सोलन का आभार व्यक्त किया है।शिकायतकर्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने इस फैंसले को सच्चाई की जीत करार दिया है।
वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि बालक राम शर्मा द्वारा व्यक्तिगत स्वार्थ एवं वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए अपना ट्रक अपने पुत्र हेमंत कुमार के नाम से गलत तरीके से अंबुजा कंपनी में चालक प्रशिक्षण हेतु लगा रखा था और कंपनी से प्रतिमाह 90 हजार रुपए प्रतिमाह ले रहे थे व इसके अलावा गाड़ी में सीमेंट के चक्कर भी लगा रहे थे।
उन्होंने बताया कि प्रधान द्वारा प्रधान पद पर कार्यरत रहते हुए प्रधान की शक्तियों का गलत प्रयोग कर अपने पुत्र को अपात्र होते हुए भी सभा की सदस्यता प्रदान की।वेद शुक्ला ने बताया कि बालक राम शर्मा ने व्यक्तिगत लाभ हेतु प्रधान पद पर रहते हुए अपनी 07 विस्वा भूमि सभा को लाखों रुपए में बेची।जो कि सभा निधि का दुरुपयोग किया।उन्होने बताया कि सभा में पिछले कई दिनों से सभा प्रधान व कार्यकारिणी अपनी मनमर्जी से कार्य कर रही थी जिसका फैसला आज हो गया है।
उन्होने माननीय उच्च न्यायालय व सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन का लोगों के हित में दिए फैंसले का स्वागत व धन्यवाद किया है।वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा है कि सभा सोसायटी में हो रही अनिमितताओं के बाद लोगों के हित में फैसले हुआ है।इसको लेकर एडीकेएम सोसायटी सहित दाड़लाघाट में कार्य कर रही अन्य सभाओं के ट्रक ऑपरेटरों में भी खुशी की लहर है।