सोलन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कुमारहट्टी एवं इन्नर व्हील क्लब सोलन (सिटी) के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एवं होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. हैनिमैन की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर निर्मया रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस प्रतिवर्ष 1 जुलाई को एवं डॉ. हैनिमैन की पुण्यतिथि 2 जुलाई को मनाई जाती है। यह रक्तदान शिविर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया।इसमें कॉलेज के चिकित्सकों,प्रशिक्षुओं एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. भाविक शर्मा के नेतृत्व में सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।इस परीक्षण में स्वस्थ पाए गए लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर में लगभग। 48 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इनर व्हील क्लब सोलन की अध्यक्षा रीना शर्मा,नीता अग्रवाल एवं उनकी टीम ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज के चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पवन द्विवेदी एवं प्रशासनिक अधिकारी विशाल शर्मा ने इनर व्हील क्लब की टीम एवं सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस भारत में 1 जुलाई को मनाया जाता है।इस दिन महान चिकित्सक डॉ. विधान चंद राय का जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि होती है। डॉ. राय महान चिकित्सक, समाज सेवी एवं मानवता के सच्चे पुजारी थे। वे महान स्वतन्त्रता सेनानीस भी थे और बाद में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे। भारत में चिकित्सक दिवस उन्हीं की याद में समर्पित है।