
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मांगल के पडयार गांव के राज कुमार का मोबाइल फोन पुलिस ने तलाश कर उसे सौंपा।राजकुमार पुत्र स्व. अछर सिंह गांव पडयार (मांगल) ने पुलिस थाना दाड़लाघाट मे रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका मोबाईल फोन रैलिमी आर एम-X3031 जिसकी कीमत लगभग 30,000 रुपये है,अम्बुजा चौक के पास उसकी जेब से गिर गया था।

जिसका स्विच ऑफ चला हुआ है।इस सूचना के आधार पर थाना दाड़लाघाट मे मु.आरक्षी खेम सिंह के नेतृत्व में आरक्षी हिमांशु,आरक्षी अमर चन्द,आरक्षी मंजीत तथा महिला आरक्षी मीरा की टीम द्वारा उपरोक्त मोबाईल को मोबाईल नम्बर की लोकेशन से ट्रैक करके अम्बुजा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरा की सहायता से उपरोक्त मोबाईल की तलाश करने के उपरान्त मोबाईल के मालिक राज कुमार के हवाले किया गया।





