दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
स्वामी विवेकानंद आजाद युवक मंडल हनुमान बड़ोग की बैठक ग्राम पंचायत प्रधान प्रेमचंद चोपड़ा व उपप्रधान करमचंद की अध्यक्षता में हुई।इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें भूपेंद्र कुमार को प्रधान,प्रकाश चंद को उपप्रधान,दिलीप कुमार को सचिव,रविंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।वहीं क्लब सदस्यों में मधुर शुक्ला,भूपेंद्र शर्मा,राकेश कुमार,योगेश शर्मा,भुवनेश शर्मा,जयदेव,सौरव शर्मा,रोहित शर्मा,यशपाल,तरुण शर्मा,ओमप्रकाश,नरेंद्र शर्मा,रमेश शर्मा,चंदन शर्मा,अमर चन्द शर्मा को क्लब सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया।प्रधान नियुक्त किए जाने पर भूपेंद्र कुमार ने कहा कि उन पर विश्वास जता कर जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह सच्ची निष्ठा से पूरा करेंगे।