रणजीत ठाकुर //दैनिक हिमाचल न्यूज
कुनिहार:–
बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार की नई एसएमसी कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया।विद्यालय मे सोमवार को प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर की अध्यक्षता में अभिवावक वर्ग की बैठक का आयोजन किया गया।विद्यालय की ओर से दुर्गानन्द शास्त्री ने सभी अभिवावकों का स्वागत किया व पुरानी एसएमसी को भंग करके सभी के समक्ष आय व्यय का ब्यौरा रखा।नई कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया।
बैठक में रणजीत ठाकुर को उनके पिछले कार्यकाल में विद्यालय के लिए उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए एक बार पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।उप प्रधान पद पर देशलता का चयन किया गया।विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों में रमा देवी,गीता देवी,सतीश शर्मा,अनुराधा,गंगा चौधरी,संजीव कुमार,गोपाल चन्द,बीना पंवर,सुमन देवी,दीक्षा शर्मा,कांता व रीता को चुना गया।वन्ही स्कूल प्रबंधन समिति में मुख्य सलाहकार की जिम्मेवारी एक बार पुनः अक्षरेश शर्मा को सौंपी गई,तो वन्ही हाटकोट पंचायत से वार्ड सदस्य रक्षा शर्मा को भी समिति में लिया गया।विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर को महासचिव की अहम दायित्व दिया गया तो वन्ही दुर्गा नन्द शास्त्री को भी समिति में लिया गया। बैठक के पश्चात नव नियुक्त अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया व आने वाले समय मे सभी समिति सदस्यों के सहयोग से विद्यालय की प्रगति के लिए संकल्प लेते हुए कार्य करने का प्रण लिया।