दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में स्वंतत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई।इस विशेष मौके पर नायब तहसीलदार दाड़लाघाट इंदर कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत व देश गान जैसी प्रस्तुतियां पेश की गई।मुख्य अतिथि इंदर कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जवानों को याद किया,जिनके त्याग और संघर्ष से ही देश की स्वतंत्रता कायम है।हमें इनके जीवन से प्रेरणा ले।इस मौके पर नायब तहसीलदार दाड़लाघाट इंदर कुमार,पूर्व उपप्रधान दाड़लाघाट राजेश गुप्ता,समाजसेवक नरेंद्र सिंह चौधरी,वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र ठाकुर,प्रधान दाड़ला बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज,प्रधानाचार्य राजीव गौतम,भोपाल,महेंद्र कौंडल,कानूनगो कृष्णचंद,विजय कांत,हंसराज,मस्तराम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।