अर्की :- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की के कला संकाय में लक्षित भारद्धाज ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

वहीं अर्जुन ने द्वितीय व मृदुल शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है । वाणिज्य संकाय में आर्यन ने प्रथम, रविन्द्र ने द्वितीय तथा करण ने तृतीय स्थान, विज्ञान संकाय में कार्तिक ने प्रथम, अक्षित ने द्वितीय व लेनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मौनिका वर्मा ने छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी । इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने सभी अध्यापकों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि कोरोना में भी अध्यापकों ने अथक प्रयास किया जिसका आज परिणाम हमारे सामने है। एस एम सी प्रधान दीपक गुप्ता ने भी सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है।




