
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) करीब दो वर्षों के बाद ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व मेला कमेटी के सयुंक्त तत्वावधान में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।दंगल में बतौर मुख्यातिथि इकाई प्रमुख अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट दीपक जसूजा ने शिरकत की।जबकि अम्बुजा सीमेंट के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी व प्रवीण लखनपाल विशेष अतिथि रहे।दंगल में 120 छोटे बड़े पहलवानों ने अपने दांवपेच दिखाए।हालांकि बारिश के कारण आयोजन में कुछ व्यवधान आया,लेकिन मौसम के खुलते ही और यहां पहुंचने वाले दंगल प्रेमियों के उत्साह को देखकर कुश्ती आयोजन शुरू कर दिया गया।यहां आयोजित कुश्तियों का मुख्य आकर्षण एक ही मैदान पर महिला व पुरुषों की कुश्ती रहा।कोरोना के कारण दो साल दंगल न होने के चलते इस बार जनता और आयोजकों में उत्साह देखते ही बन रहा था।इकाई प्रमुख अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट दीपक जसूजा ने अपने संबोधन में कहा कि छिंज मेले व त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इसे संजोए रखना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है।ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी सहयोग व भाईचारे की भावना का विकास बढ़ता है।इस दौरान दंगल के सभी मुकाबले रोचक रहे।सभी पहलवानों ने दंगल में अपनी पूरी ताकत तथा दाव पेंच दिखाकर उपस्थित जन समूह का भरपूर मनोरंजन किया।इस मौके पर बड़ी माली 15000 रुपये भूपेंद्र धामी,उपविजेता 11 हजार संदीप बिलासपुर,छोटी माली 9100 रुपए पवन सोनीपत व उपविजेता 7100 रुपये कलवा पानीपत रहे।इस अवसर पर पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कौंडल,बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,मेला कमेटी के प्रधान वेदप्रकाश शुक्ला,उपप्रधान मोहन ठाकुर,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान बंसी राम भाटिया,उप प्रधान हेमराज ठाकुर,पूर्व उपप्रधान लेख राज चंदेल,समाजसेवी नरेंद्र चौधरी,राकेश गौतम,जयदेव,सनी चंदेल,बंटू शुक्ला,इंदर सिंह चौधरी,कमल कौंडल,धनी राम चौधरी,श्याम चौधरी,जय सिंह ठाकुर,तुलसी राम भाटिया,पुष्पेंद्र शर्मा,नरेश शर्मा,पंचायत सदस्य मस्तराम,उमेश,महेश,ललित गौतम,नेम चंद,पिंकी देवी,अनुराधा,कांता,पंचायत चौकीदार पवन शर्मा,देवराज कौंडल,धनीराम,राजेंद्र ठाकुर,सोहन लाल ठाकुर,देवू,ओमप्रकाश शर्मा,मनीष शुक्ला,रूप चंद चंदेल,रवि चन्द्र प्रताप,नरेश,सुरेंद्र ठाकुर सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।






