ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- कुनिहार,हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया । वाणिज्य संकाय में अर्की विधानसभा क्षेत्र के बीएल स्कूल कुनिहार की शगुन सिंह ने प्रदेशभर में टॉप तीन में जगह बनाई है । शगुन ने 96.8 प्रतिशत (484/500) अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है । उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन,परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है । शगुन सिंह ने अपनी इस सफलता का क्षेत्र अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है ।

उन्होंने कहा कि वह हर रोज सामान्य तौर पर पढ़ाई करती थी । इसके साथ ही वह स्कूल के कार्य को नियमित तौर पर करती रही । उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है । वहीं बेटी की सफलता को लेकर पिता जितेंद्र सिंह व माता मीना सिंह ने कहा कि उनके लिए हर्ष की बात है कि उनके बेटी ने यह मुकाम हासिल किया है । उन्होंने कहा कि उनकी बेटी हमेशा से पढ़ाई को लेकर सजग रही । स्कूल के प्रधानाचार्य पुरषोत्तम गुलेरिया,सुषमा शर्मा,किरण लेखा ने शगुन व उसके अभिभावकों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी ।



