दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
शनिवार को व्यापार मंडल पिपलुघाट की बैठक आयेजित हुई।बैठक की अध्यक्षता मंडल प्रधान मोहन लाल चंदेल द्वारा की गई।बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई,जिसमें साफ सफाई का ध्यान रखना,सामजिक गतिविधयों को बढ़ावा देना,युवा पीढ़ी को नशे से बचना,समय समय पर धार्मिक गतिविधयों का आयोजन करना व व्यापार मंडल के पंजीकरण के बाद सभी नियमों व उप नियमों को लागू करना आदि शामिल थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा।ये नियम दडेउटा मार्किट की सभी दुकानों पर भी लागू होगा।अगर कोई मंडल सदस्य नियमों का उलंघन करता हुआ पाया जाता है तो कार्यवाही के लिए वो स्वयं जिम्मेवार होगा।सभी दुकानदार कोविड नियमों का सही से पालन करेंगे और अपने ग्राहकों से भी करवाएगें।बैठक में उप प्रधान उमेश शर्मा,सचिव राजेन्द्र,महेंद्र कुमार,कुलभूषन शर्मा,रामदास,भूप राम,भूपेन्द्र,चमन,पीयूष,प्रदीप,दिनेश कुमार,विनीत,लेख राम,सुनील गुप्ता, रामचन्द,टेक चंद आदि मौजूद थे।