दाड़लाघाट क्षेत्र के लोगों ने किया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व रतन सिंह पाल का धन्यवाद।

दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो

मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर द्वारा दाड़लाघाट को खंड विकास कार्यालय की सौगात दिए जाने पर व चिर प्रतीक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने पर इस क्षेत्र के लोग गदगद हो गए हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर कई महीनों से लोकार्पण का इंतजार कर रहा था और खंड विकास कार्यालय की मांग भी काफी अरसे से जोर पकड़ने लगी थी।13 अगस्त को अर्की प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक साथ दोनों अहम घोषणाओं को करके इस क्षेत्र के लोगों की उचित मांगों को जायज मानते हुए पूरा किया है,जिससे सर्वत्र खुशी की लहर दौड़ गई है और परस्पर बधाइयों का सिलसिला बदस्तूर जारी है।जिला सचिव राकेश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है जिसमें उन्होंने दाड़लाघाट में बीडीओ कार्यालय खोलने का ऐलान किया है।शुक्रवार को अर्की निर्वाचन क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अर्की को करोड़ों की सौगातें दी हैं।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट को बीडीओ ऑफिस,ईएसआई दाड़लाघाट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने,बेरल एवं कुनिहार में पटवार सर्किल,जयनगर में लोक निर्माण विभाग का उपमंडल,कुनिहार में जलशक्ति का उपमंडल खोलने और जिला स्तरीय सायर मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने का ऐलान किया है।इन सभी घोषणाओं का जिला सचिव राकेश गौतम सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है तथा इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।इसी कड़ी में जिला भाजपा सचिव राकेश गौतम,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओपी गांधी, अर्की मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगदीश्वर शुक्ला,दाड़लाघाट के पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया,उप प्रधान हेमराज,बरायली पंचायत की प्रधान रीता शर्मा,उपप्रधान कृष्णचंद्र भट्टी,रोड़ी पंचायत की प्रधान रीना शर्मा,उपप्रधान जीतराम बिट्टू,बंटू शुक्ला,प्रेम लाल शर्मा,पवन गौतम,संतराम,सोनू,ओमप्रकाश शर्मा, इत्यादि ने क्षेत्र को दी गई इन सौगातों हेतु स्वयं तथा क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा रतन सिंह पाल का हार्दिक धन्यवाद किया है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page