डुमैहर पंचायत की कांग्रेस कमेटी के प्रधान बने प्रताप ठाकुर ।

दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।

अर्की,उपमंडल की ग्राम पंचायत डुमैहर में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पंचायत स्तर पर एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने की । इस बैठक में डुमैहर पंचायत की कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया । जिसमें प्रताप ठाकुर को सर्वसहमति से प्रधान बनाया गया । इसके साथ ही सुंदर सिंह पाल, बलदेव सिंह,हरीश व ओमप्रकाश को उप प्रधान,मुन्नीलाल पाल व जितेंद्र कुमार को महा सचिव,ओम प्रकाश को कोषाध्यक्ष,दिनेश शर्मा,नरेंद्र पाल,अमर सिंह पाल व तिलक राज को सचिव तथा नेकचंद पाल को प्रेस सचिव की जिम्मेवारी दी गई । इसके अलावा लेखराम,ताराचंद,सतीश,चरणदास, ज्ञान कौंडल,विपतू राम,सोहन लाल,बच्चन दास,जितेंद्र कुमार,मदन गर्ग,भीष्म सिंह पाल,इंद्र सिंह पाल,खेमराज अरोड़ा,कृष्ण चन्द,खेमराज,अतर सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया ।

डुमैहर में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर के साथ पार्टी कार्यकर्ता ।

बैठक के दौरान उप चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई व डुमैहर पंचायत से लीड दिलाने का सभी कार्यकर्ताओं ने वचन लिया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह पाल,महासचिव जीतराम ठाकुर,पंचायत प्रधान कुनिहार राकेश ठाकुर व यूथ कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज,पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष मदन लाल गर्ग सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page