शिमला में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा 2 दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर आयोजित ।

दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा शिमला में 2 दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन व राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी हिमाचल प्रदेश गगन दीप सिंह ने शिरकत की । हिमाचल कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर्ष वर्धन ने कार्यशाला में प्रदेश से आए संगठन के पदाधिकारियों को बताया कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए किस तरह कार्य करना है व भाजपा के दुष्प्रचार का किस तरह से मुकाबला करना है । उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है,उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ के बल पर सत्ता में आई है पर अब जनता को उनके असली चेहरे की पहचान हो गई है व आने वाले वक्त में जनता इसका मुंह तोड़ जवाब देगी । वही गगनदीप सिंह ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रदेश के एक-एक गांव में जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करना है उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा है । उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा बेनकाब होती जा रही है, प्रदेश कनवीनर दीपक राठौर और प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

दीपक राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज सगठन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सर्वोदय संकल्प शिविर का आयोजन करेगी व भारत के निर्माण में कांग्रेस का जो योगदान रहा है प्रदेश के गांव गांव तक इसका प्रचार व प्रसार करेगी उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जिन्होंने देश को आईटी सेक्टर में सर्वोदय विद्यालय पंचायती राज साधन को देश में लागू कर भारत के हर नागरिक को मुख्य धारा में लाने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचार को संगठन के माध्यम से हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा । इस अवसर पर प्रदेश से आए 50 से अधिक पदाधिकारी ने शिविर में भाग लिया।दीपक राठौर ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का एक एक कार्यकर्ता राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि ग्रामसभा पंचायती राज नगरीय निकाय महिला,दलित आदिवासी प्रतिनिधित्व को बल दिया जाए।इस अवसर पर प्रदेश के चम्बा,लाहौल स्पीति,कांगड़ा,बिलासपुर,सिरमौर,मंडी,कुल्लू,हमीरपुर, ठियोग,शिमला ग्रामीण, कुमारसैन,जुबल कोटखाई,सोलन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page