दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में उप तहसील परिसर में सरकार के दिशानिर्देशनुसार स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत सफाई अभियान पखवाड़े का आयोजन किया गया।इन दौरान तहसील परिसर,पशु औषधालय परिसर व वन विभाग कार्यालय एवं रेस्ट हाउस परिसर में नायब तहसीलदार इंद्र कुमार की अगुवाई में स्वच्छता अभियान के तहत सभी जगह की सफाई की गई।इस मौके पर उन्होंने बताया कि सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत तहसील परिसर से अभियान शुरू किया गया।उन्होंने बताया कि यह अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा।उन्होंने बताया कि इस दौरान तहसील परिसर व अन्य क्षेत्रों में उगी कांग्रेसी घास ओर झाड़ियों को काटा गया और वहां पर फैले कूड़े को इकठ्ठा कर जलाया गया।इस अवसर पर नायब तहसीलदार इंद्र कुमार,कार्यालय वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र ठाकुर,कानूनगो विजय कांत,कृष्ण चंद,पटवारी विजेंदर कुमार,कुलदीप,पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,नोटरी पब्लिक हंसराज भाटिया,अनुराधा,ममता,गोमती,जयदेई,नम्बरदार भीम सिंह चौहान व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।