दैनिक हिमाचल न्यूज :-सोलन जिला कांग्रेस के महासचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा ने अर्की उपचुनाव में पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत की है ! शर्मा का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की से विधायक रह चुके स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में अर्की विधानसभा में विकास की गंगा बहाई है।
! उनका कहना था कि जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अर्की कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ी थी उसी प्रकार इस बार भी प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में अर्की कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी ! भूपेंद्र शर्मा का कहना है कि गत विधानसभा चुनाव में प्रतिभा सिंह ने अर्की विधानसभा के कोने कोने का दौरा किया था व उन्हें अर्की विधानसभा के हर क्षेत्र की पूरी तरह से जानकारी है ! यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री द्धारा अर्की क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्याें का श्रेय भी रानी प्रतिभा सिंह को मिलेगा ! शर्मा का कहना है कि स्व.वीरभद्र के आकस्मिक निधन के बाद अर्की कांग्रेस के कई नेता अपनी दावेदारी जताने में लगे हैं परंतु इसमें गुटबाजी बढ़ना तय है ! अतः प्रतिभा सिंह ही एकमात्र चेहरा है जो अर्की कांग्रेस के सभी नेताओं को मान्य होगा ! अतः हाईकमान से आग्रह किया जाता है कि अर्की उपचुनाव में प्रतिभा सिंह को ही कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया जाए !