राकेश कुमार (अर्की)
डीएचएन नेटवर्क
ग्राम पंचायत बातल के महिला मण्डल शिउरी की एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में मंडल की पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी गठित की गई ।
जिसमें सर्वसहमति से चेतना को प्रधान बनाया गया । इसके अलावा उप-प्रधान पुनम,सचिव गायत्री,सह-सचिव गोमती देवी और कोशाधयक्ष ज्योति को चुना गया। वहीं नव-निर्वाचित महिला मण्डल शिउरी ने ग्राम पंचायत बातल प्रधान उर्मिला शर्मा से मुलाकात कर नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के प्रस्ताव की प्रतिलिपि दी व मंडल की भविष्य में किए जाने वाले कार्यो को लेकर अवगत करवाया । नव निर्वाचित मंडल प्रधान चेतना ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसे वह ईमानदारी से निभाएगी । उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर शिउरी के विकास कार्य व महिलाओं के उत्थान को लेकर काम करेगी । इस मौके पर पंचायत उप प्रधान भारत भूषण वार्ड सदस्य देवराज शर्मा,राकेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।