ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-राजस्थान सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन बहाल करने की घोषणा के बाद अब हिमाचल में भी कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करने का एलान कर दिया है। वीरवार को विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियो को न धमकाने की सलाह ओर कहा कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है लेकिन ये सरकार कर्मचारियो को धमकाने का काम कर रही है। ओल्ड पेंशन की बहाली के लिए कर्मचारी मांग कर रहे है और ये सरकार पुरानी पेंशन बहाल नही करती है तो जिस तरह राजस्थान सरकार ने पेंशन बहाल कर दी है उसी तर्ज पर सत्ता में आने पर कांग्रेस पुरानी पेंशन को बहाल करेगी। इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने इन्वेस्टर मीट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा ओर कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में 28 हजार करोड़ के निवेश की बात कर रही है लेकिन वास्तव में निवेश हो नही है यदि कही निवेश हुआ है तो ये सरकार आंकड़े जारी करे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में जो बातें कही गई है वो जमीनी हकीकत से कोसो दूर है। प्रदेश में ये सरकार आय के साधन नही बड़ा पा रही है ओर अभिभाषण में इस बात का कही भी जिक्र तक नही किया गया है कि प्रदेश में आय कहा से होगी। प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश पर 65 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है जिसमे से 22 हजार करोड़ कर्ज इस सरकार द्वारा लिया गया है। ये सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और लोगो को लुभाने के लिए घोषणाए कर रही है। लेकिन अब प्रदेश की जनता इनके झांसे में नही आने वाली है और जिस तरह से उप चुनाव में जनता ने इस सरकार को नकारा है उसी तरह विधानसभा चुनावो में भी जनता इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगी।