ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से 27 फरवरी, 2022 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में रोज़गार मेला आयोजित किया जाएगा।यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की जिला संयोजक रश्मी सलूरिया ने आज यहां दी।उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला 27 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे आरम्भ होगा। रोज़गार मेले में लगभग 20 कम्पनियां भाग लेंगी। इस रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के 1502 पद भरे जाएंगे। रोज़गार मेले में फिटर, मोटर मैकेनिक, इलैक्ट्रिकल प्लम्बर, वेल्डर, मशीनिस्ट मैकनिकल, आॅपरेटर, इलैक्ट्राॅनिक्स तथा इलैक्ट्रिकल में आईटीआई ट्रेड के डिप्लोमा धारक भाग ले सकते हैं।