ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह आयोजन प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुआ।इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू के नेतृत्व में कोविड-19 की गाइडलाइंस की अनुपालना करते हुए कई गतिविधियां पोस्टर मेकिंग,भाषण प्रतियोगिता,नारालेखन आदि में भाग लिया।कैडेट सुष्मिता ने नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि कैडेट यश,केतन,सागर,चेतन तथा सुजल ने चित्रकला में भाग लिया।इस मोके पर वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र कपिला,अमर सिंह,जागृति,जितेंद्र चंदेल,अनिता,नीलम,सुषमा,नरेंद्र कुमार ने कैडेट्स के कार्य की खूब सराहना की।