ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में एनएसएस शिविर के छठे दिन विभिन्न गतिविधियां हुई।इस दौरान स्वयंसेवकों ने विद्यालय के आसपास मुख्य मार्ग तथा चंडी सेवड़ा बावड़ी की सफाई की।मध्याह्न भोजन के उपरांत स्रोत व्यक्ति के रूप में दाड़लाघाट पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल बृजमोहन व कांस्टेबल नरेश उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने स्रोत व्यक्ति का तथा उनके साथ आए कॉन्स्टेबल का विधिवत सम्मान किया।आज के दिवस की यह विशेषता थी की स्रोत व्यक्ति बृजमोहन प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता के पूर्व छात्र रहे हैं।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में उनके छात्र जीवन का सभी स्वयंसेवकों को उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि बृजमोहन एक होनहार छात्र रहे हैं तथा आरंभ से ही उनकी लगन पुलिस जैसे विशिष्ट कार्य को करने में थी।उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से कहा कि आज रोड सेफ्टी के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।साथ ही साथ पुलिस का कार्य कितना महत्वपूर्ण होता है एवं किस प्रकार से यह विभाग दिन-रात जनता की सेवा करता है यह हम जानेंगे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर का विशेष धन्यवाद किया।उन्होंने विद्यालय के आग्रह को स्वीकार किया एवं अपने स्टाफ से ऐसे होनहार व्यक्ति को स्रोत व्यक्ति के रूप में भेजा।समय समय पर विद्यालय परिवार द्वारा पुलिस विभाग से जो मार्गदर्शन रूपी सहायता चाहिए होती है उसमें डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर का हमेशा से बढ़-चढ़कर योगदान रहता है।अतः संपूर्ण विद्यालय परिवार एवं एसएमसी कार्यकारिणी की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।हेड कांस्टेबल बृजमोहन ने सभी बच्चों को रोड सेफ्टी के बारे में अवगत करवाया इसके अलावा रोड पर चलने के नियम एवं वाहन चलाने के नियमों से उन्हें अवगत करवाया।विशेषकर सरकार द्वारा रोड सेफ्टी के लिए विद्यालयों में जो क्लब चलाए जा रहे हैं उसकी महत्ता पर भी प्रकाश डाला।पुलिस एवं इससे जुड़ी अनेक बातें जो कि छात्रों के मन में थी प्रश्न उत्तर के माध्यम से उनका भी निवारण किया गया।एनएसएस प्रभारी हेमलता एवं दिनेश कुमार ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर एनएसएस के स्वयंसेवकों सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।