ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से आईएचएम एजुकेशन सोसाइटी ने ग्राम पंचायत दानोघाट में जागरूकता शिविर का आयोजन किया।इस मौके पर शिविर में विवाह हेतु सहायता,शिक्षा हेतु सहायता,पेंशन सुविधा,विकलांगता पेंशन सुविधा,अंतिम संस्कार हेतु सहायता,मृत्यु सहायता,बेटी के जन्म पर उपहार योजना,मानसिक रूप में मंद अपने बच्चे के लिए योजना,विधवा पेंशन योजना,हॉस्टल सुविधा योजना,मनरेगा कामगार व मुख्यमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी।हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड शिमला मे पंजीकरण कैसे करवाया जाये उसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजू ठाकुर,उप प्रधान टेक चंद,पंचायत सचिव तेजेन्द्र वर्मा,जीआरएस जितेंद्र शर्मा,ॐ साई समिति हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रणजीत सिंह,कामगार कल्याण बोर्ड के कोऑर्डिनेटर अजैब सिंह नायर,पंचायत के अन्य सदस्य सहित लगभग 140 लोगों ने भाग लिया।