
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) करम बंधन में बन्ध रहियो,फल की ना तज्जियों आस’ संत रविदास के इस दोहे को आज उनके अनुयायियों ने ग्राम पंचायत मांगू के गांव बरयाल में आत्मसात किया।संत रविदास की 645वी जयंती गुरु रविदास सभा बरयाल द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई।इस अवसर पर अर्की के विधायक संजय अवस्थी इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे।इस अवसर पर उन्होंने गुरु रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु रविदास जी एक महान संत थे।उन्होंने विकट स्थिति में भी इस ज्ञान को आगे बढ़ाया।इस अवसर पर उन्होंने सोरिया से कुन काटली सड़क निर्माण हेतु एक लाख रुपए,सामुदायिक भवन निर्माण हेतु एक लाख रुपए व गुरु रविदास सभा को 5100 रुपए देने की भी घोषणा की।इस मौके पर लोगों ने संत रविदास को नमन कर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाए।कार्यक्रम के दौरान पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,पूर्व उप प्रधान मांगू विद्यासागर,कांग्रेस ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष ओपी भाटिया,रोशन वर्मा,दलीप सिंह,जय सिंह ठाकुर,बद्री राम भाटिया,अमर चंद गजपति,दयाराम भाटिया,एडवोकेट पार्वती,चंपा,मस्तराम,सीडी बंसल,जगतराम,प्रकाश भाटिया,कमलेश,शंकर लाल,नरेंद्र,राजेश,महेश्वर सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।
