ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ पट्टा बरावरी-हरिपुर की बैठक इकाई अध्यक्ष डीडी कश्यप की अध्यक्षता में हुई।
सर्वप्रथम इकाई के सदस्य डा.नेकराम व महतराम नंबरदार के निधन पर शोक व्यक्त किया गया । साथ ही स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई । बैठक में प्रदेश सरकार द्धारा पंजाब की तर्ज पर नया वेतनमान लागू करने तथा अन्य लाभ देने पर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया ।
पट्टा बरावरी से कन्यारा गांव तक बनाए गए ऐंबूलेंस रोड पर बारिश द्धारा किसानों के खेतों में हुए नुकसान को रोकने के लिए पंचायत से भूमि सुधार योजना के तहत डंगे लगाने के लिए पत्र व्यवहार करने का निर्णय लिया गया ताकि खेतों के भूमि कटाव को रोका जा सके ।
इसके साथ ही पट्टा बरावरी के शीतला माता मंदिर से से ग्याच गांव तक सड़क मार्ग को पूरा करने की मांग की गई । इस अवसर वरिष्ठ उपप्रधान केशवराम वरिष्ठ,महासचिव जगदेव गर्ग,मुख्य सलाहकार रोशन लाल कौंडल,कोषाध्यक्ष पे्रम चंद कौंडल,कानूनी सलाहकार दीनानाथ गर्ग,उपप्रधान दूनीचंद उपस्थित रहें।