ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-हिमाचल प्रदेश बी.वॉक संघ. ने सरकार से नियमितीकरण की मांग की है। संघ का कहना है कि वह पिछले लंबे समय से कॉलेज में सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन उनके लिए कोई पॉलिसी नही बन पाई है।हिमाचल प्रदेश वोकेशनल ट्रेनिंग संघ के अध्यक्ष ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि संघ सरकार से मांग करता है कि वोकेशनल शिक्षा सहित आउटसोर्स के तहत कार्यरत वोकेशनल प्रशिक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के कॉलेजों में लगभग 150 से ज्यादा शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वन्ही स्कूलों में 2500 के करीब शिक्षक कार्यरत है। वह कई बार अपनी मांगों को लेकर सरकार से मिल चुके हैं लेकिन कोई हल नही निकला है।