टीम दैनिक हिमाचल न्यूज
उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत दधोगी के युवक मंडल पयौठा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें फलदार पौधौं सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए । इसकी जानकारी देते हुए युवक मंडल के सदस्य उमा महेश्वर शर्मा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला पयौठा के समीप विभिन्न प्रजातियों के लगभग 50 पौधे रोपे गए । जिसमें जामुन,बेहड़ा चड़ीनू,शीशम तथा बांस सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
युवक मंडल के सदस्यों ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए। जिसमें फलदार वृक्षों को भी शामिल करना चाहिए। जिससे न केवल पर्यावरण को बचाया जा सकता है, बल्कि फलदार पौधे लगाने से खेती-बाड़ी कर रहे लोग जंगली जानवरों से अपनी फसलों को भी बचा सकते हैं। इससे पूर्व युवक मंडल के सदस्यों ने विद्यालय के आसपास सफाई भी की । इस मौके पर युवक मंडल के प्रधान हीरामणि शर्मा ,उप प्रधान चेतन शर्मा ,सचिव सतीश शर्मा ,कोषाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा , हैप्पी, हेमशंकर ,धीरज,राजू , खेमराज,जितेंद्र ,मनीष विनोद ,चंद्र शर्मा ,उमा महेश्वर , दीपक ,मनोज ,लक्की, जीतू ,गोलू तथा सुभाष सहित अन्य युवक मौजूद रहे