ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-सीपीआई (एम) कसुम्पटी इकाई ने नगर निगम शिमला के वार्डों के पुनर्सीमांकन से सम्बन्धित आपत्तियां दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ाने की मांग की है। पार्टी के सचिव सत्यवान पुण्डीर ने कहा कि सरकार ने आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए जो समय सीमा निर्धारित की है वह पर्याप्त नहीं है। इस बीच दूसरे शनिवार, रविवार और गुरू रविदास जयन्ती की छुट्टियां भी रहीं। पुण्डीर ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अवलोकन के लिए जो लिस्ट जारी की गई है उसमें वार्ड की सीमाओं को लेकर कोई अंदाज़ा नहीं लग रहा इसलिए आपत्ति दर्ज करने में मुश्किल हो रही है। सत्यवान पुण्डीर ने कहा कि जब तक वार्डों की सीमाओं का सही-सही पता नहीं लग जाता और इसके नक्शे तैयार नहीं हो जाते तब तक इसमें किसी तरह की तर्कसंगत आपत्ति नहीं उठाई जा सकती।
उन्होंने प्रैस के माध्यम से राज्य चुनाव आोग से भी आग्रह किया है कि इसकी समय सीमा को बढ़ाया जाए। सत्यवान ने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि यदि राज्य चुनाव आयुक्त से समय मिलता है तो वे वीरवार को राज्य चुनाव आयुक्त से भी मिलने की कोशिश करेंगे। सत्यवान ने कहा कि अभी वार्डों में मतदाताओं को लेकर भी काफी विसंगतियां हैं। इसमें कई बूथ ऐसे हैं जो ग्रामीण और नगर निगम दोनों का हिस्सा हैं। इसमें कई मतदाता ऐसे हैं नगर निगम से बाहर पंचायत क्षेत्र में रहते हैं उनका वोट भी नगर निगम की सूची में है। उन्होंने मल्याणा वार्ड के गनोटी बूथ का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भी पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं ने नगर निगम में वोट डाला था। पुण्डीर ने कहा कि इस तरह की विसंगतियों के कारण निष्पक्ष नतीजे आना मुमकिन नहीं हो पाते। प्रशासन और चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। पुण्डीर ने मतदाता सूचियों के फिज़िकल वेरिफिकेशन की मांग भी उठाई।