ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(पांवटा साहिब) उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में गत दिवस पंचायत भवन भाटावाली में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पॉवटा साहिब-बल्लूपूर (देहरादून) फोर लेन रोड हेतु अवार्ड घोषित कर मुआवजा राशि निधार्रित की गई।उप मंडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉवटा साहिब-बल्लूपूर (देहरादून) जोकि पॉवटा बाईपास फोर लेन रोड बनने जा रहा है । इस फोर लेन रोड की लंबाई लगभग 3.480 किलोमीटर है। यह रोड पॉवटा तहसील के चार गांव उप संपदा केदारपूर, केदारपूर, भूपपूर द्वितीय, उप संपदा शमशेरपूर से गुजरेगा। इस रोड के लिए पॉवटा साहिब तहसील के इन चारों गावों की भूमि का अधिग्रहण की जानी है।उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रकिया पूर्ण होने के उपरांत अधिग्रहण की गई भूमि के अवार्ड जिसमें कि भू मालिकों को मौजा राशि मिलने का आकलन करके कुल मुआवजा राशि अदा करने बारे जन साधारण को 14 फरवरी 2022 को घोषित किया गया है।इस दौरान चारों गांवों के निवासी प्रधान ग्राम पंचायत व अन्य मौजिज व्यक्तियों की मौजूदगी में अवार्ड घोषित करके निधार्रित मुआवजा राशि बारे सभी को अवगत कराया गया।उप मंडल अधिकारी ने कहा कि उच्चतम दर औसत रेट के हिसाब से मुआवजा राशि का निर्धारण किया गया है।ताकि इन गांव के भू मालिकों को अधिक फायदा मिल सके।इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत सहित चारों गांवों के निवासी व भू अधिग्रहण के अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।