ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) देवभूमि क्षत्रिय संगठन की एक बैठक शिवा होटल दाड़लाघाट में हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव जयदेव सिंह ठाकुर ने की।बैठक में अर्की मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया।कार्यकारणी में सर्वसम्मति से कृष्ण चंद भट्टी को अर्की मंडल का अध्यक्ष,सुरेंद्र शिवम संजू राजपूत को मुख्य प्रचार मंत्री,हंसराज ठाकुर सचिव,अरुण गौतम कोषाध्यक्ष,कृष्ण लाल ठाकुर सरक्षंण मंडल व प्रेम लाल शर्मा को मुख्य सलाहकार बनाया गया।बैठक में जयदेव सिंह ठाकुर ने सवर्ण समाज में जुड़ने की अपील की तथा पूर्ण सहयोग का आग्रह भी किया।जयदेव सिंह ठाकुर ने उपस्थित सदस्यों को संगठन के कार्यों के विषय में अवगत करवाया।बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।इस अवसर पर प्रदेश सचिव जयदेव सिंह ठाकुर,ललित ठाकुर,रमेश शर्मा,संजय कौंडल,रत्न लाल,जयदेव,वीरेंद्र कुमार,धर्म सिंह,बलदेव राज,प्रेम शर्मा,राकेश भारद्वाज,पवनअमर देव सहित अन्य मौजूद रहे।