ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-हिमाचल प्रदेश के मंडी से रिकांग पिओ जा रही सुंदरनगर डिपो की बस रामपुर के गसो नामक स्थान पर खाई में गिर गई।इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी लाया गया है। बस नम्बर एचपी-31बी-6556 में चालक परिचालक समेत करीब 32 लोग सवार थे। बस मंडी से रिकांग पिओ जा रही थी। बताया जा रहा है कि गसो पुल के पास सड़क के साथ पेड़ के कटे तने से बस का टायर बजा और बस बैक हो कर नीचे लुढ़क गई।