ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ प्रशिक्षित स्नातक संघ ने प्रोन्नत प्राध्यापक वर्ग पर सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाया है।हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ प्रशिक्षित स्नातक संघ ने एक वर्चुअल मीटिंग कर सरकार से अनुरोध किया है कि प्रोन्नत प्राध्यापक वर्ग सरकार तथा विभाग को गलत व झूठी सूचनाएं देकर गुमराह कर रहा है।अतः विभाग व सरकार को चाहिए कि वह 26 अप्रैल 2010 के कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर कोई भी बदलाव न करे, जिसमें कहा गया है कि जिन प्रशिक्षित स्नातकों को 26 अप्रैल 2010 के बाद पीजीटी की प्रमोशन मिल चुकी है,उन्हें मुख्याध्यापक के पद पर प्रमोशन नहीं मिल सकती क्योंकि ऐसा करने पर लंबे समय से जो वरिष्ठ टीजीटी प्रोन्नति का इंतजार कर रहे हैं,उन्हें प्रोमोशन मिलने के बजाए निराशा हाथ लग रही है।प्रोन्नत प्राध्यापकों की यह मांग कानून अनुसार व विभाग के नियम अनुसार पूर्णता अनुचित है।हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ प्रशिक्षित स्नातक संघ के प्रदेश महासचिव हरीश गुप्ता ने बताया कि संघ विभाग से निवेदन करता है कि 26 अप्रैल 2010 के फैसले को जो माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश ने दिया है उससे किसी तरह की छेड़छाड़ न की जाए।