ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमंडल अर्की के जयनगर में एक दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। समापन समारोह में अर्की ब्लॉक के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ठाकुर (विक्की) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं से खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपनी ओर से आयोजन समिति को 11 हजार रुपये की राशि भेंट की। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।
टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ मुकाबले खेले और खेल भावना का परिचय दिया।

इस मौके पर अर्की ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं बलेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य शशिकांत शर्मा,अर्की युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जयनगर पंचायत के उपप्रधान सुरजीत सिंह, मोहित ठाकुर, टूर्नामेंट संयोजक मनोज, युवक मंडल के सदस्य सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित




