ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा में वोकेशनल शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए संचार कौशल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिक्षाविद सुमन प्रजापति मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी में केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है, बल्कि निर्णय क्षमता, आत्मविश्वास, संवाद कौशल, भावनात्मक संतुलन और नेतृत्व गुण ही विद्यार्थियों को वैश्विक नागरिक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि संचार कौशल सफल जीवन और सशक्त समाज की नींव है। इस दौरान उन्होंने व्यक्तित्व विकास, आत्म-प्रबंधन, प्रभावी संवाद, समस्या समाधान, डिजिटल जागरूकता और नैतिक मूल्यों जैसे जीवन कौशलों पर व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल परीक्षा तक सीमित न रखकर जीवन की वास्तविक चुनौतियों के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गेस्ट लेक्चर विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध होते हैं तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की दिशा दिखाते हैं।
प्रधानाचार्य ने सुमन प्रजापति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक और प्रेरक गतिविधियों के आयोजन की बात कही।
कार्यक्रम में वोकेशनल स्कूल कोऑर्डिनेटर संजय कुमार, विपुल महाजन, अंकिता शर्मा सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।




