अर्की अग्निकांड: डीएनए जांच के लिए भेजे गए मानव अवशेष, अवैध सिलेंडर मिलने पर भवन मालिक पर केस दर्ज

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की बाजार में हुए भीषण अग्निकांड को लेकर राहत, बचाव और जांच कार्य मंगलवार को भी जारी रहा। पुलिस के अनुसार मलबे से मानव शरीर के कुछ छोटे-छोटे अवशेष बरामद किए गए हैं, जिन्हें पहचान सुनिश्चित करने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा जा रहा है। डीएनए जांच के माध्यम से अवशेषों की पुष्टि की जाएगी।


पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुछ गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भवन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अग्निकांड के कारणों को लेकर जांच प्रक्रिया जारी है।


मंगलवार को एक बार फिर रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। मलबे में दबे संभावित पीड़ितों अथवा यदि कोई मानव अवशेष शेष हों, उनकी तलाश के लिए यह अभियान समन्वित तरीके से चलाया जा रहा है। आज  मौके पर एसडीआरएफ के 10 जवान, एनडीआरएफ के 33 जवान प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स के साथ, होमगार्ड के 34 जवान और पुलिस के 35 जवान तैनात रहे।
रेस्क्यू टीमों ने  ढहे हुए ढांचों से मलबा और रबड़ क्रमबद्ध ढंग से हटाया। इस दौरान विशेष सावधानी बरती गयी, ताकि किसी प्रकार का अतिरिक्त ढहाव न हो और राहत एवं बचाव कार्य में जुटे कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


इस बीच आज(मंगलवार) स्वयं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने डीएसपी दाड़लाघाट नवीन झाल्टा और थाना प्रभारी अर्की से अब तक की जांच की जानकारी ली। 

  प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक पूरे मलबे की गहन जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक राहत, बचाव और जांच कार्य जारी रहेंगे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page