ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – प्रगतिशील नागरिक कल्याण सभा अर्की की मासिक बैठक 13 दिसंबर 2025 को प्रधान दिवान चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम पिछले तीन माह से अधिक समय से रिक्त चल रहे महासचिव पद पर सर्वसम्मति से सुशील गांधी को निर्विरोध नया महासचिव नियुक्त किया गया।

इसके उपरांत बैठक में अर्की नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 1, 2 और 3 में उत्पन्न पेयजल समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। सभा ने निर्णय लिया कि जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशासी अभियंता से भेंट कर उन्हें प्रस्ताव सौंपा जाएगा तथा पेयजल आपूर्ति को नियमित करने का आग्रह किया जाएगा।

बैठक में नागरिक अस्पताल अर्की की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। सभा को अवगत कराया गया कि प्रतिदिन विभिन्न बीमारियों के लगभग 200 से 250 मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, जबकि पिछले 7–8 महीनों से मेडिसिन बाह्य रोगी विभाग में केवल एक ही चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं और एक पद रिक्त है, जिसके कारण मरीजों को भारी भीड़ और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त कान, नाक एवं गला विभाग में भी पिछले कई महीनों से कोई चिकित्सक तैनात नहीं है।

प्रगतिशील नागरिक कल्याण सभा अर्की ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर माननीय विधायक अर्की, स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से नागरिक अस्पताल अर्की में मेडिसिन और कान-नाक-गला विशेषज्ञ चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की है।



