एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ 72वें बर्लिन यूरोपियन बाजार 2022 में कल भारतीय पवेलियन का उद्धाटन किया गया। उद्धाटन सत्र की मेजबानी सूचना और प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और भारतीय उद्योग परिसंघ ने मिलकर की थी। इस आभासी भारतीय पवेलियन में आजादी का अमृत महोत्सव सहित भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों की यात्रा को दिखाया जा रहा है।
उद्धाटन सत्र के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चन्द्रा ने भारतीय फिल्म उद्योग की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष तीन हजार फिल्मों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने एनिमेशन, विजुअल, गेमिन और कॉमिक्स क्षेत्र में भारत के कौशल की सराहना करते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के बाद देश में इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है।
भारतीय पवेलियन की लाइव स्ट्रीमिंग 17 फरवरी तक जारी रहेगी।