ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक समिति के संस्थापक डॉ. संतलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह नव वर्ष में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।


इस अवसर पर तहसील अर्की के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभा चयन समिति के सदस्यों मनोहर लाल, सी.डी. बंसल और ओ.पी. शर्मा ने सत्र 2024-25 के मेधावी विद्यार्थियों का चयन कर लिया है। जमा दो की परीक्षा में तहसील स्तर पर पहले तीनों स्थान मांगू स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किए हैं, जिनमें मोनिका ने 488 अंक, हिमेश ने 487 अंक और रक्षिता ने 486 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

मैट्रिक परीक्षा में दाड़ला स्कूल की हिमांशी ने 677 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। डुमेहर स्कूल के कुशाल और बलेरा की दीपाली 675 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे, जबकि धुंधन की हर्षिता ने 671 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। समिति के प्रथम सचिव रहे स्वर्गीय भवेशीराज शर्मा की स्मृति में आशा शर्मा द्वारा प्रदान किए जाने वाले बी.आर. शर्मा मेमोरियल पुरस्कार के लिए भी छात्राओं का चयन किया गया है। जमा दो वर्ग में मांगू की रिद्धि और भूमति की पूर्णिमा को 482 अंकों के आधार पर नामित किया गया है।

वहीं मैट्रिक वर्ग में अर्की की खुशी (670 अंक) और बसंतपुर की डिंपल (668 अंक) को शामिल किया गया है। इस संबंध में दावे और आपत्तियां 25 दिसम्बर तक स्वीकार की जाएंगी, जिसके बाद मेरिट सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। समिति की यह परंपरा रही है कि समारोह में शिक्षा ही नहीं बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक व खेल क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष गृहरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट जगदीश चंद (शेरपुर), नालागढ़ साहित्य कला मंच के संस्थापक एवं पहाड़ी साहित्यकार डॉ. यादव किशोर गौतम और इटली में आयोजित विशेष ओलंपिक फ्लोरबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली टीम की कप्तान रिया (जाबल) को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रेम सिंह चौहान, देवेंद्र पाल, रोहित शर्मा सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।


