ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बख़ालग में खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉक्टर मुक्ता रस्तोगी के निर्देशानुसार किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द वर्मा ने की।

इस अवसर पर किशोर स्वास्थ्य काउंसलर सुरक्षा परमार ने किशोरों के समग्र विकास और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों को सरल और प्रभावशाली ढंग से प्रदान कीं। सुरक्षा परमार ने किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के छह प्रमुख घटकों पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोग, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, नशा-निवारण और लिंग आधारित हिंसा—पर विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने नागरिक चिकित्सालय अर्की में संचालित नई दिशा केंद्र की सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किशोर-किशोरियों के लिए गोपनीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। नशे से जूझ रहे किशोरों के लिए ड्रग टेस्टिंग किट की सुविधा भी उपलब्ध है।
सुरक्षा परमार ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार लेने, तनाव प्रबंधन के उपाय अपनाने, मोबाइल का सीमित और सकारात्मक उपयोग करने, मादक पदार्थों से दूर रहने और जंक फूड से बचने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में कनिष्ठ वर्ग के लिए चित्रकला प्रतियोगिता तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में आशा कार्यकर्ता कमला देवी ने भी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में कुल 91 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के अध्यापक ओम प्रकाश, रामलाल शर्मा, धीरज कुमार और हेमलता सहित अन्य सभी अध्यापक उपस्थित रहे।



