ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल के अंतर्गत शालाघाट के कोटली खेल मैदान में आयोजित पीयूष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 नवंबर को स्थानीय समाजसेवी हेमराज शर्मा द्वारा किया गया था। आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 32 टीमों को आमंत्रित किया गया था।

समापन अवसर पर खनलग गांव के समाजसेवी चमन लाल चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन बेहद प्रेरणादायक होते हैं और युवा पीढ़ी को खेल मैदान से जोड़ना समाज के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आयोजन समिति की पीठ थपथपाई और 11,000 रुपये का योगदान भी दिया।

फाइनल मुकाबला घणाहट्टी और खनलग के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खनलग की टीम ने 12 ओवर में 51 रन बनाए और 8 विकेट खोए। जवाब में घणाहट्टी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 5.5 ओवर में 52 रन बनाकर मात्र एक विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।

आयोजकों द्वारा विजेता घणाहट्टी टीम को 51,000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता खनलग टीम को 31,000 रुपये और ट्रॉफी दी गई। सेमीफाइनल तक पहुंची टीमों को 5,100 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच का खिताब संजय गरला ने जीता, वहीं मैन ऑफ द सीरीज सुनील ठाकुर रहे, जिन्हें 2,100 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अनुराग ठाकुर को और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सौरभ शर्मा को दिया गया, जबकि बेस्ट फील्डर को भी 1,100 रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने मुख्यातिथि, सभी खिलाड़ियों तथा आयोजन में सहयोगी रहे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान मोहनलाल, नरेश कुमार, हुकम चंद, लालचंद, रमेश ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, हेमराज, राकेश, कुलदीप, भूपेंद्र, प्रशांत, हिमांशु, मदन ठाकुर, अज्जू और पंकज ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

